सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल के 26 विद्यार्थियों ने जीते ओलंपियाड,13 गोल्ड मेडल पर रहा कब्जा 


भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी। सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नर्मदा देवी सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल के 26 विद्यार्थियों ने मेडल जीते हैं।प्रिंसिपल डॉ मनवीर सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित गणित व विज्ञान खोज प्रतिभा ओलंपियाड प्रतियोगिता  में 13 गोल्ड, 9 सिल्वर ,4 ब्रांउज मेडल जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलताओं पर स्कूल में खुशी का माहौल था।


इस मौके पर बच्चों को मेडल पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंघानिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ उमाशंकर यादव ने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में इस प्रकार के कंपटीशन में विद्यार्थियों का मूल्यांकन पारख अखिल भारतीय स्तर पर हो रही है, जो कि शिक्षण अधिगम का उत्तम कार्य है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे भविष्य में वर्ल्ड ग्लोबलाइजेशन विलेज की थीम को आसानी से समझ सकेंगे।  उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल  के कुशल नेतृत्व की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  शिक्षकों की टीम को बधाई दी।


इस मौके पर डॉ प्रभात त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए। प्रिंसिपल डॉ मनवीर सिंह के मुताबिक अखिल भारतीय नागरिक विकास केंद्र की ओर से आयोजित रंगकर्मी व हस्तलिखित प्रतियोगिता में दिव्यांशु व प्रिंस को कला विभूषण अवार्ड 2019 से नवाजे जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। मैथ ओलंपियाड में यस, सक्षम, जतिन, पूजा, प्रिंस ,अनिरुद्ध, ने गोल्ड मेडल तथा अभिनव, ईशु, तमन्ना, पीयूष  ने सिल्वर मेडल एवं हनी व प्रिंस कक्षा 4 ने ब्राउन मेडल जीता इसी प्रकार से विज्ञान ओलंपियाड में 5 छात्रों में जया कक्षा दो, पालक, खुशी, जया कक्षा 6, अंजलि ने गोल्ड मेडल जीता एवं हर्षिता, दिव्या, मिथुन, प्रियांशी व खुशी ने सिल्वर मेडल में जीत दर्ज करवाई है।


दिशा व खुशी कक्षा 4 ने ब्राउंस मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य अभिनंदन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके भविष्य की मंगल कामना की।


Popular posts