यदुवंशी ग्रुप नारनौल का छात्र अनुपम बना फाइटर पायलट


पायलट अनुपम के घर पहुंचने पर यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल के प्रिंसिपल सुभाष यादव का भव्य स्वागत करते हुए परिजन।


भीम प्रज्ञा मोटिवेशनल रिपोर्ट@रामदेव बादल। यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल की कक्षा 12 के विद्यार्थी अनुपम आर्य का हाल ही में एनडीए के जरिए डिफेंस में आधिकारिक पद पर चयन हुआ है। विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष यादव ने बताया की विद्यार्थी अनुपम नर्सरी कक्षा से उनके विद्यालय में ही पढ़ रहा है। अभी बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं देना बाकी है। पढ़ाई के साथ डिफेंस की तैयारी में विशेष रूचि रखते हुए उसका हाल ही में भारतीय वायुसेना में पायलट पद पर सफलता मिली है। प्रिंसिपल सुभाष यादव ने यह भी बताया कि विद्यालय में सह शैक्षणिक गतिविधियों में डिफेंस की स्पेशल ट्रेनिंग क्लासेस में दी जाने वाली मोटिवेशनल थीम के आधार चलते हुए पहले चांस में छात्र अनुपम आर्य ने भारतीय वायुसेना मैं फाइटर पायलट के रूप सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।



यह उनके विद्यालय का 11 वां  पायलट बनने का गौरव प्राप्त किया है।उन्होंने बताया कि दक्षिणी हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्र में आर्मी में बहुताय संख्या में फौजी भाई सेवारत है। आज प्रतियोगी युग में अधुनातन तकनीकियों के अभावों बहुत सी प्रतिभाएं डिफेंस में आधिकारिक पदों पर नहीं जा पा रही थी। परंतु यदुवंशी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन राव बहादुर सिंह जी की दीर्घायु सोच के बदौलत वर्ष 2015 में डिफेंस की दिशा में जब यदुवंशी ने सोच को आगे बढ़ाया तो पहले ही चांस में चार पायलट व लेफ्टिनेंट बनाने में कामयाब हुए। आज 2020 में उनके विद्यालय केवल मात्र नारनौल संस्थान  से 11 वां पायलट बनने का गौरव छात्र अनुपम आर्य ने प्राप्त कर उनकी प्रतिभा निखार परंपरा को आगे बढ़ाया है। प्रिंसिपल यादव ने बताया कि छात्र हाल ही में 12वीं कक्षा में अध्यनरत है। एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्होंने अंडरटेकिंग क्वालिफिकेशन का हवाला देकर परीक्षा में शामिल हुए अनुपम ने प्रथम चांस में सफलता हासिल कर अपने माता पिता व विद्यालय के सपनों को साकार किया। अनुपमआर्य के माता पिता  महिमा यादव व रणवीर सिंह दोनों ही शिक्षक है। दादा रोशनलाल आर्य आर्मी के नौजीवन रहे हैं। दादी संतरा देवी गृहणी है। अनुपम की बड़ी बहन उपमा आर्य भी प्रतिभावान छात्रा है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के पूरे स्टाफ ने खुशियां जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी तथा मॉर्निंग असेंबली में छात्र की इस उपलब्धि को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया और अनुभव आर्य के सफलता के मार्ग और उनकी तैयारी के टिप्स के उनके मुखारविंद द्वारा साझा भी किया गया ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सके ‌।


Popular posts