वार्षिकोत्सव समारोह में बोहरा स्कूल झांझा की दो टॉपर छात्राओं को मिला लैपटॉप
भीम प्रज्ञा न्यूज़ बुहाना। रामप्रसाद बोहरा एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित रामप्रसाद बोहरा सीनियर सेकेंडरी इंटरनेशनल स्कूल झांझा में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लासपूर्ण संपन्न हुआ। बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रही छात्राएं प्रतिभा व अंजलि को लैपटॉप भेंट किया गया। इस मौके पर अन्य प्रतिभाओं को भी नगद पुरस्कार सहित मोमेंटो व मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुहाना सीआई विरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं से सीधा संवाद कार्यक्रम के जरिए उन्हें गुड टच बैड टच के कंसेप्ट को बहुत ही शानदार लहजे में समझाया। साथ ही उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच के जरिए एक सफल नागरिक बनने की नसीहत दी। सीआई विरेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन का खूबसूरत क्षण विद्यार्थी जीवन ही होता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पाठ्यक्रम की परीक्षा को तो वे आसानी से पास कर लोगे। परंतु समाज की मूल्यांकन परख में भी बेहतरीन प्रदर्शनी से पास होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि वे जीवन का खूबसूरत टाइम स्टूडेंट लाइफ को मानते है तो वे कलम से इतनी मेहनत कर दे ताकि भविष्य में उन्हें फावड़ा उठाने की नौबत का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर एडवोकेट हरेश पंवार संपादक भीम प्रज्ञा ने भी जीवन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि संस्कार विहिन शिक्षा नकली आभूषण की तरह है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोहरा एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन रघुवीर प्रसाद बोहरा ने की। आयोजक अजय यादव , बलौदा के पूर्व सरपंच छोटूराम, शीशराम यादव, प्रिंसिपल सत्यवीर, भूपेश कुमार, बलवान सिंह ढाका, दीपक कुमार आदि में संबोधित किया। ग्रुप के निदेशक डॉ जितेंद्र यादव ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य कृष्ण कुमार व उत्साह चौहान ने किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सबके मन को मोह लिया तथा इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित छात्रा-छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया।