भीम प्रज्ञा न्यूज़ रामदेव बादल@ शिमला।कोविड-19 त्रासदी मीडिया हेल्पलाइन के जरिए रिपोर्टर रामदेव सिंह बादल के परामर्श पर हमारे सहयोगी बजरंग लाल यादव शिमला जिन्होंने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उनके पैतृक गांव शिमला के चिन्हित 10 लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन के जरिए उन्होंने इस अभियान में सहयोग किया है।
खेतड़ी बीसीएमएचओ डॉ हरीश यादव के परामर्श पर यह राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है। भीम प्रज्ञा मीडिया कोविड-19 त्रासदी हेल्पलाइन के सहयोगी रामदेव सिंह बादल, मुकेश रांगेय बुहाना, संपादक एडवोकेट हरेश पंवार मौजूद थे । बजरंग लाल यादव यदुवंशी ग्रुप की बीएड कॉलेज नारनौल प्रिंसिपल है। यादव का पूरा परिवार सामाजिक सरोकारों में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देते रहते हैं। देश की इस त्रासदी से निजात पाने के लिए उन्होंने अपनी सहभागिता निभाते हुए मानवीय संवेदनाओं के जिंदादिली का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने भीम प्रज्ञा मीडिया हेल्पलाइन के साथ जुड़कर अनूठा योगदान देते रहने का विश्वास जताया हैं। इस तरह के कार्य आप ही कर सकते हैं।