भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। रोजगार संवर्धन तथा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत रोजगारपरक प्रशिक्षण, कौशल, संवर्धन, उद्यम स्थापना, क्रेडिट लिकेज, मार्केट लिकेज एवं विपणन की सुविधाओं के विस्तार के लिए एक्शन ग्रुप का निर्माण करने, विस्तृत कार्य योजना का निर्माण करने तथा नवाचार के लिए सु़़झाव प्राप्त करने के लिए 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर यू.डी. खान जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करेंगे।
24 फरवरी को होगी समीक्षा बैठक
• Haresh Panwar