भीम प्रज्ञा न्यूज.झंुझुनूं। कमाण्डेंट 6 बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन दल बडोदरा के अनुसार जिले में आपदा के दुष्प्रभावों को कम करने एवं उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी, प्राथमिक उपचार, बचाव एवं राहत कार्य,बाढ, भूकम्प, चक्रवात, आगजनी तथा अन्य आपदाओं के समय लोगों का जीवन बचाने के बारे में आमजन,सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों इत्यादि को महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए 24 फरवरी से 8 मार्च तक जिले में फैमिली अराईजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने बताया कि झुंझुनू उपखण्ड का 24 फरवरी को शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में, मलसीसर का 25 को राउमावि एलएनटी मलसीसर में, चिडावा का 26 को राउमावि नरहड एवं27 को राउमावि गिडानिया, सूरजगढ़ का 28 को राबाउमावि सूरजगढ एवं 29 फरवरी को राउमावि काजडा, खेतडी का 2 मार्च को राउमावि गौरीर एवं 3को राबाउमावि खेतडी, बुहाना का 4 को राउमावि भालोठ, नवलगढ़ का 5 मार्च को राउमावि ढिगाल एवं 6को राउमावि परसरामपुरा तथा उदयपुरवाटी का 7 मार्च को राउमावि उदयपुरवाटी में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
24 फरवरी से 8 मार्च तक फैमिली अराईजेशन कार्यक्रम का होगा आयोजन