क्षतीग्रस्त बहल फाटक रोड़ को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 


भीम प्रज्ञा न्यूज. सादुलपुर। कस्बा राजगढ की बहल रोड़ फाटक के पास सडक की बनी दयनिय स्थिती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण भाकर, धमेन्द्र ख्यालिया, राजेन्द्र स्वामी, राजेश पूनियां, विजय नेहरा एवं कृष्ण प्रजापत आदि सहित मोहल्ले के लोगों नें विरोध प्रदर्शन कर तालाब एवं गड्ढों में तब्दील क्षतीग्रस्त सडक मार्ग की मरम्मत करवानें की मांग की है। कृष्ण भाकर नें कहा कि बहल सडक मार्ग पर बहल रेलवे फाटक के पास पानी की निकासी नहीं होनें के कारण पानी सडक पर ही एकत्रित हो रहा है तथा पानी निकासी अभाव में सडक मार्ग तालाब व गड्डढों में तब्दील होकर हर समय दुघर्टनाओ का न्यौता दे रहा है, मगर बार-बार प्रशासन को अवगत करवानें एवं विरोध प्रदर्शन के बाद भी संबधित अधिकारीगण इस ओर लापरवाह बने हुए है तथा हर समय हादसा होनें की पूरी-पूरी संभावना बनी रहती है। भाकर नें चेतावनी दी है कि यदी समय रहते क्षतीग्रस्त सडक को दुरूस्त नहीं किया गया तो धरना व प्रदर्शन करनें को मजबूर होना पड़ेगा।