आशा देवी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय खेलों का समापन


भीम प्रज्ञा न्यूज.सादुलपुर। आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल, राजगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिवस जूनियर, सब सीनियर एवं सीनियर वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के फाइनल का आयोजन रखा गया। जूनियर वर्ग में म्यूजिकल चेयर रेस में दीपिका, दिव्या, साहिल, रोहित, आदील, गीतिका, अरमान और जतिन नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के जम्पिंग रेस में तनिश्का, साक्षी, सार्थक, मोहित, साक्षी, युवराज, ओमप्रकाश, हर्ष, हिमाशु, शाकिब, निलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब सीनियर वर्ग के बेडमिंटन में कक्षा छरू में तनिश्का, रोनक, जान्वी, कक्षा सात सें प्रेरक, हिमांशु, पार्थ, जतिन, कक्षा आठ से नेहा, हर्शिता नें गोल्ड में बाजी मारी। सीनियर वर्ग में बेडमिंटन कक्षा ग्यारह से खुशी, वंदना एवं दिव्या नें गोल्ड जीते, वहीं बास्केट बॉल में सब सीनियर में कक्षा आठवीं के विकास, योगेश, हिमांशु, देवेन्द्र, यश व पार्थ नें 6-2 से गोल्ड अपने नाम किया। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवी के कबड्डी फाइनल में पुनीत, नरेश, सुमित, कपिल, दीपक, नितिन, हर्षवर्धन, नितेश और सब सीनियर कक्षा सात के कबड्डी फाइनल में प्रेरक, राहुल, आदित्य, पीयूश हरिकिशन, प्रिंस, अविनाश, अरमान नें गोल्ड जीता। वॉलीबॉल फाइनल में कक्षा ग्यारह के दीपक, पुनीत, रितिक, आशीश, नितेश, हेमन्त व अभिशेक ने गोल्ड अपने नाम किये। इस अवसर पर संस्था चैयरमैन रामप्रताप पूनियाँ, संस्था संरक्षिका आशा देवी पूनियां, निदेशक डॉ. कौशल पूनियां, अकादमिक निदेशक सौरभ डोंगरे, दिनेश ख्यालिया, प्रबंधक सुधन सिंह जडिया, कार्यालय अध्यक्ष निर्मल स्वामी एवं पंकज जांगिड़ और समस्त संस्था स्टाफ उपस्थित था।