अलसीसर ब्लॉक की 662 छात्राओं को दिया गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 

हमीरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन


भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनू। ग्राम पंचायत हमीरी कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अलसीसर ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। अलसीसर ब्लॉक की 662 छात्राएं गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से लाभान्वित हुई। हमीरी स्कूल की कुमारी नीतू, कु. हेमलता, रामलाल शिक्षण संस्थान की साफिया, निराधनु स्कूल की प्रमिला मीणा शामिल है, जिन्होंने इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त किया। मेघावी छात्रओं को प्रतिक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 में अध्ययनरत सभी 179 गार्गियों को मौके पर ही चैक वितरित किए गए।  इसी तरह सभी पुरस्कृत होने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मलसीसर उपखण्ड अधिकारी डा. अमित यादव ने छात्राओं को भविष्य में और अच्छे प्रर्दशन के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जनाब नईम अहमद ने अलसीसर ब्लॉक की शैक्षणिक व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बेटियों को अपना क्षेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाला की छात्रसओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अलसीसर विकास अधिकारी गोपीराम महला, जी.एल.कालेर, शिवकरण जानू, सरपंच प्रमोद कालेर, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील तिलोटिया व महेन्द्र कटारिया, प्रधानाचार्य महेंद्र आबुसरिया, राजकुमार सिहाग तथा मेजर हरफूल सिंह लाम्बा, कप्तान डूगर सिंह पूनियां, दारा सिंह झाझड़िया उपस्थित रहे।  आयोजक व शाला प्रधानाचार्य सुरेन्द्र डूडी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन मूलचन्द झाझड़िया व शीशराम सैनी ने किया। इस दौरान अभिभावकगण एवं नागरिक मौजूद रहे।