अन्न जागरूकता प्रेरक पोस्टर लगाकर एवं झुठन नहीं छोडनें की शपथ दिलवाई 


भीम प्रज्ञा न्यूज. सादुलपुर । युवा भारत मातृभूमि अभ्युदय इकाई की ओर से गांव खारियाबास में जयन्त के जन्मोत्सव पर आयोजित प्रीतिभोज में योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय नें अन्न जागरूकता प्रेरक पोस्टर लगाकर एवं झुठन नहीं छोडनें की शपथ दिलवाई। इसी दौरान योगाचार्य भारतीय नें सहीराम जाखड़, उम्मेदसिंह, संदीप जाखड़, तेजपाल, राजेश टोक्स, सुनील स्वामी, रोहिताश्व धानियां, रामकुमार, इंजिनियर मनोज खारिया, प्रभुदयाल, नरसिंह प्रजापत, राजेन्द्र, नरेन्द्र खारिया, ग्राम विकास अधिकारी जयपाल कोठारी एवं भागीरथ आदि को झुठन नहीं छोडने की शपथ दिलवाई गई। मौके पर उपस्थित सभी लोगों नें अभियान की प्रशंसा की।