बाल सभा: समाज में बालिका शिक्षा का महत्ती स्थान है


भीम प्रज्ञा न्यूज.चूरू। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च प्रा. तीजा देवी धूत विद्यालय, चूरु में सामुदायिक बाल सभा आयोजित हुई।
श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से कहा कि वे जागरूक होकर राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में मुहैया शैक्षणिक सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा का महत्ती स्थान है, अतः अभिभावक अपने बालिकों के साथ-साथ बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा दिलाकर विकास की ओर अग्रसर करने में अपनी महत्ती भूमिका दर्ज करावें।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललिता जांगिड़ ने बताया कि बाल सभा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शिक्षिका मंजू कुल्हरी, तारावती एवं छात्राध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती सहयोग प्रदान किया तथा शिक्षक जय शंकर प्रसाद ने बाल सभा का संचालन किया। इस अवसर पर बाल सभा के निरीक्षक जुगल किशोर ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बाल सभाओं में अपना सहयोग प्रदान कर शिक्षा को बढावा देवें। उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु 2 हजार रूपये भेंट किये। एडीईओ शर्मा ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।