भामाशाह द्वारा स्कूल में किए फर्नीचर भेंट’


भीम प्रज्ञा न्यूूज.फतेहपुर शेखावाटी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडेला छोटा में शनिवार को। समाजसेवी गो भक्त शिक्षा प्रेमी भामाशाह श्री लक्ष्मी नारायण गोयनका के आर्थिक सहयोग और लॉयन्स क्लब फतेहपुर के सौजन्य  तथा अध्यापिका शबनम भारतीय की प्रेरणा से बच्चो के लिए 75000 हजार रुपए लागत मूल्य का स्कूल फर्नीचर भेंट किया गया।कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब अध्यक्ष लॉयन अख्तर हुसैन सचिव  लॉयन शयोगेश पाराशर संयोजक लॉयन  डॉक्टर दलीप सिंह लॉयन सुमित पोद्दार कोषाध्यक्ष लॉयन श्री सुरेश पोद्दार एवं लॉयन अख्तर हुसैन, डीएचपी फाउंडेशन सदस्य श्री आरिफ की सोलंकी,   शमशेर खान  बशीर खान , गोपाल सिंह प्रधानाध्यापक  राजीव चोधारी  राजेन्द्र खीचड़,  मोहम्मद नासिर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ  एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों ने दान दाता भामाशाह लक्ष्मीनाायण गोयनका व लॉयन क्लब का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शबनम भारतीय ने किया।