टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टीम ने टी20 सीरीज पर कब्जा करके अपने अभियान का विजयी आगाज किया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 4-0 से बढ़त बनाए हुए हैं. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए सीरीज का तीसरा और चौथा मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां भारत ने जीत दर्ज की. मगर सीरीज के दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. वो ये कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद गेंदबाजों को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड क्यों नहीं दिया गया. दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने वाले केएल राहुल (KL Rahul) मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह अवॉर्ड मिला. जबकि दोनों मुकाबलों में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. तीसरा मैच जीतने के बाद खुद रोहित ने कहा था कि कि जीत शमी के कारण मिली है.
भारतीय गेंदबाजों के साथ होता है 'अन्याय', टीम इंडिया के बल्लेबाज ही हैं 'कसूरवार'!