बिजली की दरें बढ़ाने के विरोध में  किसानों नेे भरी हुंकार


भीम प्रज्ञा न्यूज़. गुढ़ागौड़जी। बिजली की दरें बढ़ाने, आवारा पशुओं की समस्या , किसानों का कर्जा माफ नहीं करने,  गुढ़ागोडजी विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय को  पौख स्थानांतरित आदि को लेकर बुधवार को ग्राम एकीकृत स्टेडियम भोड़की में किसानों की विरोध सभा हुई‌। सभा में किसानों ने   केंद्र व राज्य सरकार को किसान विरोधी नीतियों के लिए आड़े हाथों लेते हुए पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए किसान नेता अमराराम ने  कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को 15 लाख रुपए देने का झांसा देकर तथा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा करके शासन में आए थे। लेकिन दोनो शासन में आते ही अपने वादे भूल गए जिससे देश का किसान मजदूर अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।आयोजक विद्याधर गिल ने कहा कि जब तक किसानों के प्रतिनिधि शासन की बागडोर नहीं संभालेंगे तब तक किसान व मजदूर इसी प्रकार लूटते रहेंगे। सभा को किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरीटा,राहुल सिंह  ,सुभाष बुगालिया ,सुमेर सिंह आदि ने संबोधित किया। इससे पहले 35 वर्ष पहले किसानों के लिए के संघर्ष में शहादत देने वाले शहीद बालूराम को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देवकरण गढ़वाल ,मदन यादव, नथु राम सैनी  , नथुसिह पूरणमल  जाखड,महावीर प्रसाद खरबास सहित काफी लोग उपस्थित थे  सभा में धमोरा  , सिगनोर, मझाऊ,कोलसिया, बुगाला,जाखल ,बामलास, पोसाणा, रघुनाथपुरा, धोला खेड़ा ,गुढ़ा गोरजी ,टोडी ,भोडकी आदि गांव के किसानों ने भाग लिया।