भीम प्रज्ञा न्यूज.चिड़ावा। बोर्ड परीक्षा 2020 जो 5 मार्च से शुरू होने जा रही है उसके लिए जिले में कुल जिले में कुल 254 केंद्र बनाया गए है। इन केंद्रों पर नियुक्त किए गए 254 केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संबंधी प्रशिक्षण रविवार को राजकला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक राजेश बुरी प्रधानाचार्य एवं राकेश ढाका प्रधानाचार्य ने परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रश्नपत्र प्राप्ति से लेकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, प्रश्नपत्र खोलने की प्रक्रिया, वीक्षकों की नियुक्ति, परीक्षा केंद्र से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। बोर्ड परीक्षा के प्रभारी अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जिला स्तर पर की गई बोर्ड परीक्षा संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें तथा कोई भी समस्या आने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने निर्देशित किया शिक्षकों की नियुक्ति से पहले आपसी सामंजस्य बिठाते हुए इस तरह नियुक्ति करें ताकि सभी केंद्रों पर आसपास से वीक्षक मिल सके। इसके बावजूद यदि शिक्षकों की कमी आती है तो अपने ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर शिक्षकों की सूची प्राप्त करें। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह ने अपने संबोधन में सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपने अनुभव के आधार पर बोर्ड परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए साथ ही सभी को इस बात के लिए आगाह किया कि अपने केंद्र से संबंधित परीक्षा आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान व निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के समय-समय पर जारी आदेशों की पालना करते हुए परीक्षा को संपन्न करवाएंगे।
सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा अवधि में अपना मुख्यालय नही छोड़ेंगे,अपरिहार्य स्थिति में जिला शिक्षाधिकारी से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इस अवसर पर सीबीईओ बुहाना जगबीर सिंह यादव, सीबीईओ नवलगढ़ हाफिज अली,सीबीईओ चिड़ावा ओम प्रकाश नायक,सीबीईओ झुन्झुनू हरफूल सिंह मीणा, एसीबीईओ बुहाना हरकेश मान, एसीबीईओ सूरजगढ़ विक्रम ताखर भी उपस्थित रहे। सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संबंधित निर्देशिका भी वितरित की गई जिसमें परीक्षा आयोजन संबंधित सभी जानकारियां दी गई हैं।
बोर्ड परीक्षा केंद्राधीक्षकों आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न जिले में कुल 254 परीक्षा केंद्र बनाए गए।