उमराव सिंह आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव संपन्न।
भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी।
उमराव सिंह आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेरी का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए भरपूर मनोरंजन के साथ लुफ्त उठाया। इस दौरान विद्यालय की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल घम्मानलाल जांगिड़ ने की। निदेशक विजेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में राज्य मेरिट टॉपर विद्यार्थी को स्विफ्ट डिजायर कार और राज्य मेरिट में अन्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को अल्टो कार तथा जिला मेरिट लाने वाले विद्यार्थी को स्कूटी या मोटरसाइकिल इनाम दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों में भी प्रतिस्पर्धा के जरिए अध्यापन करवाये जाने पर 40 ग्राम का सिल्वर डॉलर इनाम स्वरूप देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी आकर्षक इनाम के साथ आगामी वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदान किया जाएगा। गत बोर्ड परीक्षा परिणाम में 92% अंक प्राप्त करने वाले छात्र देवेंद्र कुमार पुत्र विनोद कुमार डूमोली व 91% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा भावना पुत्री महासिंह सांतौर को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। अन्य विद्यार्थियों को भी आकर्षक इनाम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बलवीर सिंह आर्य, शहीद के पिता छाजूराम यादव, यूएसए ग्रुप के निदेशक संदीप यादव, स्कूल निदेशक विजेंद्र यादव, सहीराम तुन्दवाल, भीम प्रज्ञा के चेयरमैन कमांडो राजेंद्र सिंह, प्रहलाद भगत, नंदलाल कृष्ण कुमार करण सिंह पटेल मां सिंह सांचौर विनोद डूमोली, चंचल कुमारी मुकेश कुमार शर्मा अनीता यादव ,संजय यादव, विक्रम एवं राजवीर आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन 11वीं कक्षा की छात्राओं ने किया