बुहाना की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गाड़िया लोहार की बेटी बलोरो ने अंग्रेजी में भाषण दिया तो सब रह गए स्तब्ध

भीम प्रज्ञा न्यूज़@ बुहाना।          बुहाना की उच्च प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुती देते हुए बालिका।


सरकारी विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थी असुविधाग्रस्त एवं गरीब परिवारों से ही आते हैं। परन्तु विपरीत सामाजिक परिस्थितियों के वातावरण से निकलकर कोई विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाता है, तो निश्चित रूप से यह चर्चा का विषय बनता भी है। बुहाना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कच्ची बस्ती में रहने वाले गाड़िया लोहार की बेटी बोलेरो ने अंग्रेजी में भाषण देकर लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। विद्यालय की छात्रा बोलेरो के फर्राटेदार अंग्रेजी संवाद को सुनकर श्रोताओं ने दांतों तले अंगुली दबाते हुए स्तब्ध रह गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत शिक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह भालोठिया ने की। मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी करणसिंह जोरसिया, व हरिकेश मान ,पूर्व प्रधानाध्यापक होशियार सिंह ,भामाशाह मुकेश रांगेय, कृष्ण ठेकेदार, सहीराम तुन्दवाल, पूर्व छात्रा रही अध्यापिका टीना रांगेय, विजेंद्र सिंह ,बंशीधर मुखरिया प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश सोहली मंचासीन अतिथि थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरेश पंवार व अध्यापक रमेश राईका ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अध्यापक सुरेश कुमार, संजीव कुमार, सुमनलता व रामरति देवी, पूर्व छात्र बलवंत कृष्ण यादव बिल्लू सिंह, राजू चरण सिंह आदि मौजूद थे। प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश ने बताया के बच्चों को विशेष प्रोत्साहन देने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को सरकारी तौर पर शुरुआत की गई है।