बुहाना में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


भीम प्रज्ञा न्यूज़.बुहाना। बुहाना में रायका धर्मशाला से युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए पंचायत समिति बुहाना पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रोहिताश सिंह तंवर युवा नेता के नेतृत्व में  कैंडल मार्च निकाला गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुकेश रांगेय  ने कहा कि सेना के कारण ही हम इसी खुली हवा में सांस ले पाते हैं देश हमेशा इन वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा। और यह ऐसा ऋण है जो किसी से भी नहीं चुकाया जा सकता है। हमें सैनिकों का सम्मान करना चाहिए हमारे देश के बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए जवान 24 घंटा तैनात रहते हैं अपने परिवार को छोड़कर बॉर्डर की सीमा को ही अपना परिवार मानकर सुरक्षा करते हैं। कैंडल मार्च निकालने में सोनू सिंह, कृष्ण सिंह, प्रदीप शर्मा, ललित वर्मा, रणवीर रायका, विजय नरेश,  राकेश विकास अरविंद समेत सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहें।