भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद आम चुनाव में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने चुनाव व्यय को प्रस्तुत करने के लिए पुनः समय दिया गया है। रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि चुनाव लड चुके अभ्यर्थी अपना व्यय खर्च 15 दिवस में झुंझुनू पंचायत समिति में पदस्थापित सहा. लेखाधिकारी रणजीत सिंह को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
चुनाव लड चुके अभ्यर्थी 15 दिवस में अपना व्यय खर्च प्रस्तुत करें
• Haresh Panwar