दलित अधिकार केंद्र का न्यायिक दल पहुंचा नागौर, पीड़ित से मिले


भीम प्रज्ञा न्यूज़ नागौर।   दलित अधिकार केंद्र के चार सदस्यीय जाँच दल ने नागौर जिले के पुलिस थाना पांचौड़ी अंतर्गत गांव सोननगर भोजास घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित, पीड़ित परिवार के बयान लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय विशेष जाँच दल  के अध्यक्ष मास्टर भँवरलाल मेघवाल कैबिनेट मंत्री को अंतरिम मांग पत्र सौंप कर प्रकरण की सत्य, सही जाँच  व आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की, जाँच दल के सदयस्य सतीश कुमार निदेशक, प्रेम चावला समन्वयक दलित महिला मंच, भगवानसहाय प्रसाशक, महिला सामाजिक कार्यकर्ता अजमेर से रेणु मेघवंशी।