भीम प्रज्ञा न्यूज. सादुलपुर । दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आप पार्टी को मिली बंपर जीत को लेकर आप पार्टी की राजगढ इकाई के द्वारा कस्बा राजगढ के घंटाघर के पास जमकर आतिशबाजी करते हुए विधानसभा प्रत्याशी राजपाल टेलर के नेतृत्व में एक दुसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की खुशी मनाई। सादुलपुर विधानसभा प्रत्याशी राजपाल टेलर नें दिल्ली की प्रचंड जीत का श्रेय अरवीन्द केजरीवाल व कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता के विश्वास को दिया तथा उनके सानिध्य में दर्जनों कार्यकर्ता घंटाघर के पास पहुंचे तथा जमकर आतिशबाजी करते हुए कहा कि आप पार्टी नें बंपर जीत के साथ दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है तथा आम आमदी पार्टी नें इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की सरकार बनाई है। वहीं कार्यकर्ताओं नें आप पार्टी के मुख्यमंत्री अरवीन्द केजरीवाल को शुभकामनाएं प्रेेषित करते हुए तीसरी बार दिल्ली की सत्ता हासिल करनें पर जमकर खुशिया मनाई। ज्ञातव्य है कि आप पार्टी नें 70 विधानसभा सीटों में सें 63 सीटों पर जीत हासिल की है तथा बीजेपी को 07 सीट हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी की बात की जाये तो दिल्ली वालों नें कांग्रेस पार्टी को सिरे से नकार दिया है। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के राजपाल सुबेदार, वासुदेव लुहारीवाला, श्रवण गहनोलिया, बलवान सुरा, मन्दरूप जैतपुरा, कुलदीप जैतपुरा, हेमन्त सरावगी, गौरीशंकर वर्मा, अशोक सरावगी, राजेन्द्र बांयवाला, विजेन्द्र पूनियां व रफीक खींची आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को मिली बंपर जीत को लेकर जमकर आतिशबाजी