भीम प्रज्ञा न्यूज़.गुढ़ागौढ़जी। शुक्रवार को आदर्श बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय दुडिया में पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था देश में सेना का योगदान । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गा शेखावत, लकी खरवास , द्वितीय स्थान पर निशा, अदिति, रचना रही। निबंध प्रतियोगिता में 10 स्थान पर रहने वाले बच्चों को संस्था के प्रधानाध्यापक कुरड़ाराम बांगड़वा ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए बांगड़वा ने कहा कि सेना के कारण ही हम इसे खुली हवा में सांस ले पाते हैं। देश हमेशा इन वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा । यह ऐसा ऋण है जो किसी से भी चुकाया नहीं जा सकता हमें सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में जोगेंद्र सिंह, श्रवण सिंह, दिनेश सांखला, नत्थू सिंह, अशोक कुमार, जयराज, रामनिवास कुलहरी, बुद्धि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
दूड़िया स्कूल के विद्यार्थियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निबंध प्रतियोगिता आयोजित