गांव के लोगों की समस्याओं का गांव की चौपाल पर ही होगा समाधान- जिला कलक्टर झुंझुनूं

भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं। राज्य सरकार की मंशा है कि गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान गांव की चौपाल पर ही किया जाए। इसी कड़ी में जिला कलक्टर रवि जैन बुधवार की शाम जिले के ढीलसर गांव की राउमावि पंहुचे ओर वहां पर रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। कलक्टर ने कहा कि दूर बैठे ग्रामीण लोगों को जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडे इसके लिए प्रशासन उनके बीच आया है। रात्रि चौपाल में विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों से राशन  वितरण, बिजली, पानी सप्लाई, बच्चों के शैक्षणिक स्तर, नरेगा कार्य, पेंशन वितरण सहित विभिन्न समस्याओं को जाना।


रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बंद पडे आर.ओ. प्लांट को शुरू करने, टीएसएस पॉईंट से नए पेयजल कनेक्शन देने की स्वीकृती देने की मांग रखी। ग्रामीण महिला श्रवणी देवी को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि वे गलत खाते को दूरूस्त करवाकर पेंशन शुरू करवाएं। ग्रामीण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने रामसिंहपुरा में कार्यरत अांगनबाडी कार्यकर्ता को बदलने के निर्देश दिए। पटवारी राकेश कुमार द्वारा गलत गिरदावरी करने एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने एसडीएम को गिरदावरी की रिपोर्ट पेश करने एवं पटवारी को ढीलसर ग्राम पंचायत पर रहने एवं कार्यो की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईमित्र संचालक से कहा कि वे प्रत्येक कार्य की रेट लिस्ट ईमित्र के बाहर आवश्यक रूप से चस्पा करें। जिला कलक्टर ने भानाराम की शिकायत पर खाता दुरूस्त करने, रोहिताश की शिकायत पर बिजली का मीटर बदलने, नोपराम की शिकायत पर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने, युवा मंडल द्वारा खेल ग्राउण्ड का समतलीकरण करने, जयसिंह को नियमानुसार घर का पट्टा जारी करने, गांगियासर से ढिलसर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भरने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण करवाने, आवारा पशुओं के लिए अस्थाई समाधान करने, श्मशान भूमि के लिए भूमि आंवटन करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने 4 जरूरतमंद लोगों को सर्दी के बचाव के लिए कम्बल भी वितरित किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, उपखण्ड अधिकारी डॉ. अमित यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।