गार्गी पुरस्कार में खेतड़ी व बुहाना उपखंड में नोबल स्कूल की 61 बेटियां अव्वल

भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी। नोबल एजुकेशन ग्रुप के सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास की 61 छात्राओं ने राजस्थान सरकार के बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से गार्गी पुरस्कार जीते हैं। 7 फरवरी को सोनी देवी इंटरनेशनल स्कूल पचेरी बड़ी में बुहाना उपखंड स्तरीय गार्गी एवं इंदिरा प्रदर्शनी पुरस्कार सम्मान समारोह में सर्वाधिक पुरस्कार बटोरने वाली नोबल स्कूल देवलावास की बेटियों ने मंच पर कब्जा जमाए रखा। ग्रुप के निदेशक इंजी. संदीप नेहरा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की इन होनहार प्रतिभाओं के कारण शिक्षा का प्रचार प्रसार आम जन तक पहुंचा है‌ उन्होंने कहा इस तरह  के पुरस्कार और सम्मान पाकर न केवल ये बेटियां आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से रख पाएंगी। बल्कि इस पुरस्कार से मिलने वाली राशि उनके जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण काम आएगी। निदेशक संदीप नेहरा ने बताया की उनके विद्यालय की 10 वीं कक्षा की 36 छात्राओं ने 180000 रू. व 12वीं कक्षा की 25 छात्राओं ने 150000 रू  और 12वीं साइंस की ही होनहार छात्रा मीनाक्षी कुमारी ने ₹100000 का  इंदिरा प्रदर्शनी पुरस्कार जीता है। उनके विद्यालय को कुल मिलाकर ₹430000 का नगद पुरस्कार बेटियों ने जीतकर उनकी खुशियों की झोली भर दी है। इस खुशी पर नोबल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन एसएस नेहरा ने गार्गी व इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार विजेता बेटियों को आशीर्वाद देकर उनके कुशल जीवन की मंगल कामना की।


मीनाक्षी ने जीता इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार।


नोबल स्कूल देवलावास की 12वीं साइंस की छात्रा रही मीनाक्षी कुमारी पुत्री सत्यनारायण निवासी सिंघाना ने बीते सत्र 2018 -19 में सर्वाधिक 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर अपना मुकाम हांसिल करते हुए इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार की विजेता बनी है। उन्हें अभी ₹100000 का नगद पुरस्कार मिला है। छात्रा की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों ने खुशियां जाहिर की हैं। वहीं विद्यालय में बेटी के इस कीर्तिमान उपलब्धि पर पहले ही उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। लाडली की इस उपलब्धि पर फिर से चेयरमैन एसएस नेहरा, निदेशक संदीप नेहरा,प्रबंधक सुमन नेहरा, प्रिंसिपल कृष्ण कुमार यादव, व मीडिया प्रभारी एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर मेहरा ने खुशियां साझा की।