भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। जहाज गांव में जल्द ही पीने के पानी एवं बिजली की समस्या दूर करने के बेहतर प्रयास किये जाएंगे। यह बात बुधवार को जिला कलक्टर यू.डी. खान ने उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत जहांज के राजकीय उमावि में आयोजित रात्रि चैपाल में कही। ग्रामवासियों ने बताया कि मावता में पानी की बड़ी समस्या हैं, जिसके कारण ग्रामवासियांे को काफी परेशानी होती हैं, इस पर खान ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द इसे दूर करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने पानी की मोटर का कम पावर होने, आवारा पशुओं की संख्या अधिक होने, बंदरो द्वारा उत्पाद मचाने, 700 बच्चों वाले राजकीय विद्यालय में सांईस फैकल्टी शुरू करने, पीएचसी में बिलायती किकर हटाने की मांग जिला कलक्टर से की। कालसिया की ढाणी का नाम कालसपुरा करने तथा वहां के मुख्य मार्ग को ठीक करवाने की मांग भी जिला कलक्टर के सामने रखी गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यंमत्राी अशोक गहलोत ने घोषणा की हैं कि महिलाएं घुंघट छोडे, आगे बढ़े, अपने हक कि बात कर अधिकार पर बोले। ग्रामवासियों ने गांव में कम्पाडर की नियुक्ति करने, मणकसास की स्कूल भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने, पात्रा व्यक्तियों के खाद्य सुरक्षा मंे नाम जुड़वाने, पीएमवाई, शुभ शक्ति की बात कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकारी कार्मिक होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा का लाभ लेना दुर्भाग्य पूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि एक कमेटी बनाकर सर्वे करें और उन कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि सर्वे से पूर्व कार्मिक अगर अपना नाम स्वयं कटवा लेता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही नहीे की जाएगी। बिजली आपूर्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने एक्सईएन हरिराम कालेर एवं श्मशान भूमि में पेड़ कटवाने के लिए पटवारी को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत, विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
गावं की मूलभूत समस्याओं का जल्द होगा समाधान - जिला कलक्टर