घर में पानी की हुई कमी तो नौवीं कक्षा के छात्र ने मौसम की नमी से बनाया 'शुद्ध' पानी


भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय  के नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के देखरेख में बाल वैज्ञानिकों  की खोज की जा रही है. इस अभियान के तहत राजस्थान से ही करीब दो हजार आइडिया मंत्रालय तक पहुंचे। इनमें से 18 आइडियों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर भेजा गया है. इनमें एक नाम जयपुर के कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र अन्वेषण खन्ना का भी शामिल हुआ है. अन्वेषण ने मौसम की नमी को ही पानी में बनाने का नया विचार किया है. पानी भी ऐसा कि, जिसे हम पीने के काम ले सकते है और वह पूरी तरह से शुद्ध है।
                                                    दरअसल, अन्वेषण खन्ना बताते हैं कि एक बार उनके घर में पानी की सप्लाई नहीं हुई, इसलिए पीने के पानी का भी टोटा हो गया. वहीं मौसम में नमी होने के कारण सबकुछ चिप-चिप हो रहा था. अन्वेषण ने उसी दिन सोच लिया था कि इस नमी से ही पानी बनाएंगे. इसके बाद उसने यूट्यूब सहित वेब पर इस बारे में खूब सर्च किया, लेकिन इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली।


सिलिका का प्रयोग करके बनाते हैं पानी


अन्वेषण खन्ना ने अपनी टीचर ऋचा शर्मा के साथ अपने आइडिया को जब परवान चढ़ाने का काम किया तो उसे इस दिशा में सफलता मिल गई. आखिरकार, उसने अर्ज नाम से एक डिवाइस बनाया, जिसका पूरा नाम रखा गया है यूनिक रिजनरेटिंग इक्यूपमेंट ऑफ वॉटर।


1 लीटर शुद्ध पानी बनाने में लगता है 25 मिनट


अन्वेषण खन्ना बताते हैं कि सिलिका का यूज कर वे पानी बनाते हैं और उनका दावा है कि 25 मिनट में एक लीटर तक शुद्ध पानी केवल और केवल नमी से बन सकता है. वहीं इसकी कीमत भी तीन रुपए लीटर ही पड़ती है. इसके साथ ही एक दिन में 60 लीटर तक पानी बनाया जा सकता है. उसने बताया कि अभी तो उसने प्रारंभिक तौर पर यह डिवाइस तैयार किया है, लेकिन इसे और अधिक विस्तृत बनाने के साथ-साथ ऑटोमेटिक भी बनाया जा सकता है. इस डिवाइस को बनाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आया है।