भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। ग्राम पंचायत बामलास को डिस्काॅम कार्यालय गुढा गौड़जी से पौंख शिफ्ट करने को लेकर आज पंचायत समिति सदस्य एंव प्रदेश उपाध्यक्ष महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन रामावतार धींवा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर झुंझुनूं उमरदीन खान एंव मुख्य अभियंता झुंझुनूं ए. के. गुप्ताको मुख्यमंत्री एंव उर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उन्होने ने बताया की पंचायत की सीमा से 500 मीटर की दूरी पर ही दो सहायक अभियंता कार्यालय होते हुए भी पंचायत के लोगों को 25 किमी0 दूर पौंख जाना पड़े क्या यह किसी भी सूरत मे तकनिकी फीजिबल एंव न्यायोचित है। ना ही पौंख के लिए पंचायत से सीघा कोई साधन है एंव गुढा होते हुए भी साधनो की संख्या न के बराबर है। जो गांव के लोगों के साथ सरासर अन्याय है और किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा और ग्राम पंचायत बामलास के ग्रामों कोे डिस्काॅम कार्यालय गुढा मे ही रखने की मांग की है एंव मांग नही माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत बामलास को डिस्काॅम कार्यालय गुढा से पौंख शिफ्ट करने के विरोध मे दिया ज्ञापन