गुढ़ागौड़जी में एईएन कार्यालय को लेकर ग्रामीणों की विरोध सभा जारी.

            
किसान बोले- कांग्रेस सरकार भी नही समझ रही जनता का दर्द
भीम प्रज्ञा न्यूज.गुढ़ागौड़जी। कस्बे में गुढ़ागौड़जी ग्रामीणों ने एईएन कार्यालय को पौंख में शिफ्ट करने के विरोध में तीसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। किसान समिति के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा ने बताया कि कस्बे में पावरहाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। जिसके लिए कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है। विरोध सभा में मौजूद किसानों ने बताया कि किसी भी हाल में हम इस एईएन कार्यालय को पौंख में शिफ्ट नही होने देंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी जनता के दर्द को कम करने की बजाय बढ़ा रही है। शनिवार को विरोध सभा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी धरने पर बैठी। बामलास, हुकुमपुरा, केड, मैनपुरा, भाटीवाड़, छावसरी, चंवरा सहित अन्य गांवों के लोग विरोध सभा मे शामिल रहे। एईएन कार्यालय सहित अन्य मांगों को लेकर 24 फरवरी को सामूहिक सभा के लिए गुढ़ागौड़जी पहुंचने के लिए आह्वान किया गया है।इस अवसर पर विरोध सभा में इस अवसर पर नत्थूराम सैनी, रामावतार धींवा,महादेव सोहू,भागीरथमल, रामनिवास बराला, जयराम जाखड़, नत्थू स्वामी, पीरुराम, शारदा देवी, सावित्री, गौरा देवी,मनकोरी, कमला शारदा आदि उपस्थित थे।