टार्गेट के बारे में सोचिये, जो देखा पढ़ा उसे याद रखकर अपने ईर्ध-गिर्ध हो रहे घटना को समझकर करें तैयारी - प्रदीप बोरड़
भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। हायर ऐजुकेशन जयपुर कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ ने जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयान्नद कॉलेज मे निरीक्षण करते हुए कॉलेज भवन, छात्रावास भवन को देखा। उन्होंने छात्रावास की छात्राओं से अपने अनुभव साझा कर उन्हें आईएस बनने के टिप्स बताएं। बोरड़ ने छात्राओं को शिक्षा का सिक्रेट बताते हुए स्वयं के आईएस बनने तक का सफर बताया। सबसे पहले सोचों कि तुम्हे किस जगह जाना हैं, और बाद में टार्गेट को आगे रखकर कनसप्ट की क्लीयरटी की जानकारी लेकर तैयारी करते रहो। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे टार्गेट रखो और वर्तमान में लोग पद को सलाम करते है। सरकारी नौकरी करने की ललक हर व्यक्ति में होती हैं, मगर तब सरकारी नौकरी में बडे़ से बड़े पद तक पहुंचा जा सकता हैं, जब टार्गेट सामने हो, और असंभव कार्य को भी संभव बनाने की सोच हो तो हर कार्य आसान हो जाता है। उन्होंने कलाम साहब की बात का जिक्र करते हुए कहा कि सपने वो होते हैं, जो तुम्हें सोने ना दे।
कमिश्नर बोरड़ ने बताया कि पुरानी चिजों को सही से समझकर याद रखे। सोचिये कि क्या करना हैं, जो देखा या पढ़ा उसे याद रखे, अपने इर्ध-गिर्ध जो हो रहा हैं, उसे देखो समझो, पड़ो याद रखो, घटना हो रही हैं, उसे सजगता के साथ समझकर जानने की कोशिश करें। हर चीज को साथ लेकर चले, सभी किताबों को साथ लेकर चलें। जो विषय या फील्ड मुश्किल लगे उस पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें। इस दौरान कॉलेज की छात्रा ने कम्यूनिकेशन स्कील को केसे बरकरा रखे जाने पर सवाल किया तो कमिश्नर बोरड़ ने जवाब दिया कि संशय नहीं रखे, कि में यह कर पाऊंगी या नहीं कर पाऊंगी, मोटिवेशन बनाएं रखे स्वयं पर विश्वास रखे कि यह हो सकता हैं, आप समझे कि आपकी भूख क्या हैं, किस प्रकार से यहां तक पहुंचा जा सकता हैं। उन्होंने छात्राआंे को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की पढ़ाई के प्रति ललक को देखते हुए आभास किया जा सकता हैं, कि आप अच्छा पद हासिल करने वाली हो। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य रामस्वरूप जाखड जाखड़, राजन चैधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, पीआरओ बाबूलाल रैगर, विजयपाल सिंह उपस्थित थे।