भीम प्रज्ञा न्यूज़ सिंघाना। शहीद सुमेर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरवा में एडवोकेट झूथाराम यादव ने अपनी पोती के जन्मोत्सव पर सरकारी विद्यालय में बच्चों को जूते व जुराब वितरण किये। जानकारी के अनुसार हिरवा गांव में संस्कृत पाठशाला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरवा में एडवोकेट झूथाराम यादव ने अपनी पोती के जन्मोत्सव विद्यार्थियों को जूते व जुराब वितरण कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कर्ण सिंह ने की। तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति नारायण सिंह पूर्व सरपंच, ओम प्रकाश यादव (कलगांव), मुरारीलाल, एडवोकेट रामकिशन, मनीराम, संपत सिंह, लीलाधर सूबेदार, यादराम व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
हिरवा की सरकारी स्कूल में वकील ने पोती के जन्मोत्सव पर जूते वितरण किया
• Haresh Panwar