हुआ खबर का असर- भीर्र गांव में प्रशासन का चला पीला पंजा, हटाया अतिक्रमण


भीम प्रज्ञा न्यूज़ बुहाना। चुनावी व्यस्तता का फायदा उठाकर गांव में अतिक्रमण का दौर जहां जारी था वही भीर्र गांव के उमेद सिंह चौधरी ने बुहाना तहसीलदार को लिखित में शिकायत दी थी कि उनके गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य हो रहा है तहसीलदार बंशीधर योगी ने तुरंत प्रभाव से अवैध निर्माण कार्य पर पाबंदी लगाते हुए नोटिस जारी किया‌ सोमवार को बुहाना तहसीलदार मय जाप्ता अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर किए गए अवैध पक्के निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन से तोड़कर समतल कर दिया। इस दौरान अति कर्मी नारायण पुत्र दीनाराम को पाबंद किया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर सहित बुहाना पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा ज्ञात रहे भीर्र गांव से देवलवास की ओर जाने वाले रास्ते पर जोहड़ की भूमि पर अवैध कब्जे किए जाने की शिकायत दर्ज हुई थी। राजस्व विभाग ने जेसीबी मशीन का पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण के पक्के निर्माण कार्य को तोड़ दिया गया है।