भीम प्रज्ञा न्यूज. सादुलपुर । आशा देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस, सादुलपुर में व्यवसाय विकास एवं स्वयं रोजगार वृद्धि कार्यशाला के दुसरे दिन ‘रूक्चञ्जरु्र’ मुबंई महाराष्ट्र एन.जी.ओ. के निदेशक श्री बी.आर. वेकटेंस एवं श्रीमती तेजस्वनी वेकटेंस के तत्वाध्यान में स्वरोगार कैसे उत्पन्न किया जाये विषय पर चर्चा से शुरु किया। इस चर्चा में व्यक्ति की दिनचर्या में न्युज पेपर एक अहम हिस्सा है, जिसमें देश-विदेश के सभी प्रकार की सुचनायें एवं किस व्यवसाय को कहां से शुरू किया जाये कि कल्पना को साकार किया जा सकता हैं। स्वरोजगार के लिए कच्चा माल कहां से उपलब्ध हो ये सभी तरह की जानकारियां न्युज पेपर में ही उपलब्ध होती हैं। समाचार पत्र एक सस्ता एवं हर भाषा में प्राप्त होता हैं, जिसके द्वारा स्वयं रोजगार के व्यवसाय को शुरु करनें के लिए जो भी विचार हमारे मष्तिस्क में आते हैं उन पर हम गहन विचार करते हैं और उन विचारों पर अडिग खड़े रहकर लग्न ओर मेहन्त के साथ उस कार्य को सही रुप में अमलीजामा पहना सकते हैं। संभवत हम अपनें स्वयं के व्यवसाय में उन्नती कर उसको आगे तक ले जा सकते हैं जिससे हमारे देश की बढ़ती बेरोजगारो की संख्या को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं। जिससे हमें तो रोजगार मिलेगा ही लेकिन दूसरों को भी रोजगार प्रदान करेंगें और देश की बेरोजगारी की समस्या का भी समाधान सम्भव हो सकेगा।
उद्योजकता कौशल विकास कार्यशाला का दुसरा दिन