जलदीप  मेमोरियल स्कूल कुहाड़वास में मनाया वार्षिकोत्सव


तीन स्काउट गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार व, सात गार्गी पुरस्कार विजेता बेटियों का हुआ भव्य अभिनंदन 



भीम प्रज्ञा न्यूज़ बुहाना।
जलदीप मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुहाड़वास में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल अजय कुमार श्योराण ने की। मुख्य अतिथि भीम प्रज्ञा के चेयरमैन कमांडो राजेंद्र सिंह ,एडवोकेट हरेश पंवार, स्काउट संघ के अध्यक्ष राव कृष्ण कुमार, सुरजीत चौधरी कलवा व मोहनी देवी मंचासीन अतिथि थे। समारोह में एडवोकेट हरेश पंवार ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच के जरिए संबोधित करते हुए कहा की दुनिया में कुछ भी बने उससे पहले श्रेष्ठ नागरिक जरूर बने‌। उन्होंने कहा कि संस्कारों से दूर भागकर भौतिकवादी संसाधनों के अंधानुकरण द्वारा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से आज की पीढ़ी दूर भाग रही है। जो देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है । उन्होंने कहा की दुनिया में सबसे खूबसूरत चेज यदि है तो वह स्वयं के नाम की पहचान है। इसलिए दुनिया में कुछ अच्छा ऐसा काम करें। जिससे उनके नाम की पहचान कायम हो सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब पैन खरीदने पर पहली बार लिखा जाने वाला शब्द यदि उनका स्वयं का नाम है। तो उस खूबसूरत नाम की पहचान को काम करने के लिए अच्छी शिक्षा दीक्षा और अच्छे मित्रों की संगति के जरिए व्यक्तित्व विकास करना चाहिए।



कार्यक्रम के दौरान स्कूल के तीन विद्यार्थियों को राज्यपाल स्काउट गाइड सम्मान मिलने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने वाले छात्रों में सतीश कुमार पुत्र सुनील कुमार नानवास, रोहित पुत्र राजकुमार नूनिया, अमित पुत्र राजपाल नानवास का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में पूजा, मनीषा, मोनिका, कल्पना, अनु व निकिता गार्गी पुरस्कार की। द्वितीय किस्त प्राप्त करने वाली छात्राओं में चेतना शर्मा, पूजा जांगिड़, अंकिता व मनीषा को चेक भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के तीरंदाजी खिलाड़ी राहुल को राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रदर्शन में बेहतरीन तीरंदाजी से निशाना साधने पर उसे पुरस्कृत किया गया‌। इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन 12वीं कक्षा की छात्रा चेतना शर्मा व पूजा जांगिड़ ने संयुक्त रूप से किया।