स्पेशल टीम के वॉलिंटियर्स ने शनिवार को तीन स्थानों पर किये कार्यक्रम
भीम प्रज्ञा न्यूज़.झुंझुनूं । मासूम बच्चों के साथ हो रहे दुष्कर्म, यौन शोषण व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए के लिए आईएएस नवीन जैन द्वारा संचालित ‘स्पर्श‘ अभियान के तहत शनिवार को जिले के तीन झुगियों में रहने वाले सेंकडों बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी। चिकित्सा विभाग के जिला आईईसी समन्वयक और स्पर्श वॉलिंटियर डॉ महेश कुमार कड़वासरा ने बताया की स्पर्श अभियान के संयोजक आईएएस नवीन जैन ने स्वयं जिले में अभियान की शुरुआत 23 नवम्बर 2019 को की थी। उसके बाद स्पर्श के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को वॉलिंटियर्स डॉ नरेंद्र सिंघोया और डॉ महेश कुमार ने पुलिस लाइन के सामने बनी झूगी बस्ती में 52, बाकरा रॉड रेलव लाइन झूगी में 48, और रेलवे स्टेशन झूगी में 38 छोटे बच्चों को गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि झुगियों में रहने वाले परिवारों में सर्वाधिक शराब का उपयोग होता हैं जहां पर बच्चों में सर्वाधिक शोषण की आशंका रहती हैं। असुरक्षित टच करने वालो की पहचान करने और असुरक्षित स्पर्श पर 1098 की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। शुरुआत ममता की पाठशाला पुलिस लाइन के सामने से की गई। जहां पर पाठशाला की संचालिका सुमन चौधरी और सहयोगी लोकेश कुमार के सहयोग से स्पर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में तीनों स्थानों पर डॉ नरेंद्र सिंघोया की ओर से बच्चों को 20 किलो संतरे वितरित किये गए।