योग वर्ल्ड कप 2020 में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए बुहाना उपखंड के राजेंद्र सेन धुलवा।
दिल्ली में आयोजित प्रथम योग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वालों में राजस्थान की टीम का रहा दबदबा।
झुंझुनूं जिले के धूलवा गांव के राजेंद्र सेन ने जीता स्वर्ण पदक।
भीम प्रज्ञा न्यूज़ झुंझुनूं। फाइव स्टार वेलफेयर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित प्रथम योग विश्वकप में राजस्थान व पंजाब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों की संसद भवन में हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई मंत्रियों ने बधाई दी।
दिल्ली के नांगलोई में 1 व 2 फरवरी को योग विश्व कप 2020 का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के साथ नेपाल, साउथ अफ्रीका, भूटान, म्यांमार, तिब्बत समेत विभिन्न देशों के 360 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला झुंझुनूं के प्राकृतिक आयुर्विज्ञान योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सागर कछवा ने बताया कि जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला के योग विषय में मास्टर डिग्री कर रहे छात्र राजेंद्र सेन व पवन कुमार आलडिया इस प्रतियोगिता के सहभागी रहे। 35 से 45 वर्ष पुरुष वर्ग में राजेंद्र कुमार सेन ने प्रथम स्थान पर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं 25 से 35 पुरुष वर्ग में पवन कुमार आलडिया ने तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता है। दोनों योग प्रतिभागियों की इन उपलब्धियों पर यूनिवर्सिटी में खुशियां मनाई गई। बुहाना तहसील के धूलवा गांव के लाडले राजेंद्र सेन ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए योग प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीतने पर जहां यूनिवर्सिटी का गौरव बढ़ाया । वही दोनों प्रतिभागियों ने झुंझुनूं जिले का मान भी बढ़ाया है। प्रतियोगिता में खेल मंत्री अरुण ठाकरे व स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के हाथों से स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। राजेंद्र सैन के पैतृक गांव धुलवा में पधारने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।