भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी। बुहाना उपखंड कस्बे में संचालित नोबल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल देवलावास में जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को धमाकेदार विदाई दी । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई जूनियर्स ने तिलक लगाकर अपने सीनियर्स का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन शेर सिंह नेहरा ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की अग्रिम बधाई दी एवं सम्पूर्ण सत्र में अव्वल रहे एवं ईमानदार बच्चों को पुरुस्कार देकर उनका मनोबल बढाया। संस्था निदेशक संदीप नेहरा ने भी बच्चो का मनोबल बढाया एवं परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने के टिप्स दिए। संस्था निदेशक ने नोबल ग्रुप की नयी ब्रांच नोबल प्रतियोगी परीक्षा संस्थान के बारे में भी बताया जहाँ नवोदय एवं सैनिक परीक्षाओ की तैयारी करवाई जाएगी। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक श्रीमती संतोष नेहरा ,संस्था चेयरमैन शेरसिंह नेहरा ,संस्था प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव , उप प्रधानाचार्य रविन्द्र यादव एवं अन्य स्टाफ गण मौजूद थे ।
जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को दी धमाकेदार विदाई