भीम प्रज्ञा न्यूज़ बड़ाऊ। रविवार को के.के.एम.एस कॉलेज बड़ाऊ में प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील बोहरा ने की। तथा मुख्य अतिथि फतेहसिंह बड़ाऊ व विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कार प. विद्यालय बड़ाऊ के प्रधानाचार्य सूर्यप्रकाश शर्मा थे। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय परीक्षा 2018-19 में कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तथा खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक मुकेश दाधीच ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल मावर खेतड़ी ने सभी आए हुए छात्र-छात्राओं में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन दर्शन वर्मा ने किया। इस अवसर पर श्रीमती मंजू शर्मा, दीपिका शर्मा, राकेश कालावत, रवि जांगिड़, बबलेश कुमावत, मुकेश कुमार, नंद सिंह, प्रमोद सुरोलिया, रमेश शर्मा, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।