भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं । राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनिया ने राज्य सरकार द्वारा जारी बजट पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी जैसी बड़ी घोषणा जो कि उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिया था उसका बजट में जिक्र तक नहीं कर किसानों के साथ भारी धोखा किया है।
पुनिया ने कहा कि ख़ाली पड़े सरकारी पदों को भरने के बारे में सरकार ने कोई भी योजना तैयार नहीं की है ये बेरोजगारों के साथ अन्याय है। बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है सरकार ने अपने बजट में इस बारे में कोई योजना तैयार नहीं की है।
किसानों की कर्ज माफी का जिक्र तक नहीं बजट में - पूंनिया
• Haresh Panwar