लायन्स क्लब झुन्झुनूं ने किया एमजेएफ सदस्यों का अभिनन्दन


भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझनंू। लायन्स क्लब झुन्झुनूं द्वारा रविवार प्रातरू 9 बजे पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में आयोजित क्लब सभा में एमजेएफ सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल ने एमजेएफ के बारे में बताया कि लायन्स क्लबस ईन्टरनेशनल को प्रदत्त सहयोग से एमजेएफ उपाधि से नवाजा जाता है एवं प्रदत्त सहयोग से एलसीआईएफ विभिन्न सेवा कार्य सम्पन्न करता है।


कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर हलवाई द्वारा किया गया। समारोह में क्लब सरंक्षक एमजेएफ लॉयन सत्यनारायण शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान, एमजेएफ लॉयन एस.एस.डालमिया, एमजेएफ लॉयन राजेश गुप्ता, एमजेएफ लॉयन मानाराम जांगिड़, एमजेएफ लॉयन एस.डी.चैपदार, एमजेएफ लॉयन डॉ.मुकेश एस.मुण्ड सहित कुल क्लब के आठ सदस्यों का सॅाफा ओढाकर माल्यार्पण कर सम्मान पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, सचिव डॉ.बबीता कुमावत, कोषाध्यक्ष शिखरचन्द जैन सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित थे।


पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में प्रत्येक रविवार को प्रातरू 9 से 11 बजे तक डॉ.एन.एस.नरुका अपनी सेवाएं प्रदान करते है। जिसमें आये हुए 44 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया जाकर डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखी गई उपलब्ध दवाई रोगियों को सात दिवस की निरूशुल्क दी गयी। क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा ने बताया कि  उक्त निरूशुल्क दवाईयों का वितरण विभिन्न दानदाताओ के सहयोग से किया जाता है।