न्यायालय परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर अजय जैतपुरा की हत्या मामले में वांछित स्थाई वारंटी आरोपी देवेन्द्रसिंह गिरफ्तार आरोपी पर 05 हजार रूपए का ईनाम था घोषित


भीम प्रज्ञा न्यूज.सादुलपुर । लगभग दो वर्ष पूर्व न्यायालय परिसर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर अजय जैतपुरा की हत्या के बहुचर्चित मामले में राजगढ थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 05 हजार रूपए का ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार करनें में बड़ी सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई नें बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज जोश मोहन एवं जिला पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वनी गौतम की ओर सें वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजगढ थाना पुलिस नें कार्यवाही करते हुए बहुचर्चित अजय जैतपुरा मर्डर मामले में 05 हजार रूपये का ईनामी अपराधी देवेन्द्र सिंह को थिरपाली बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया गया है। विश्रोई नें बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्रसिंह पुलिस थाना हमीरवास का भी स्थाई वारंटी है तथा गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि 05 फरवरी को जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमीत स्वामी नें अजय जैतपुरा मर्डर प्रकरण का आरोपी आनंद कुमार पुलिस निरीक्षक एसटीएफ हरियाणा की टीम के सहयोग से अशोक विहार फेज तीन से आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ सोढी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।