न्यू  ईडन  स्कूल सिंघाना की 40 छात्राएं को मिला गार्गी पुरस्कार


भीम प्रज्ञा न्यूज़ सिंघाना। न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना की 40 छात्राएं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित हुई ।    7 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान जयपुर की ओर से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं सम्मानित हुई ।  प्रधानाचार्य डॉ. अनीता ने यह जानकारी देते हुए सम्मानित हुई गार्गी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।  संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने उपस्थित गार्गी छात्राओं को ग्रुप फोटो कार्यक्रम में बधाई दी, तथा आगामी वर्षों में गार्गी बढ़ोतरी की इच्छा जताई । इस हेतु योजनाबद्ध रूप से अध्ययन की जरूरत बताई। इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापक  अजीत सैनी, संजय कुमार, श्रीमती सुनीता , रामकिशन, बाबूलाल, विजेंद्र सैनी, संतोष सैनी ,भीम सिंह, आजाद सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।