भीम प्रज्ञा न्यूज.सादुलपुर । अखिल भारतीय बैरागी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बैरागी नें के निर्देशानुसार एवं प्रदेश प्रभारी सुरेश बैरागी की अनुंशषा पर प्रदेशाध्यक्ष विद्याद्यर स्वामी द्वारा जिला कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षो की नियुक्ति करते हुए कस्बा राजगढ के रविन्द्र स्वामी को अखिल भारतीय बैरागी महासभा के जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। रविन्द्र स्वामी नें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बैरागी एवं प्रदेशाध्यक्ष विद्याद्यर बैरागी का आभार जताते हुए समाज के उत्थान एवं प्रगती के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया है। वहीं रविन्द्र स्वामी की इस नियुक्ति पर समाज के लोगों नें खुशी जाहिर करते हुए रविन्द्र स्वामी का मुंह मिठाकर बधाई दी है।
रविन्द्र स्वामी अखिल भारतीय बैरागी महासभा जिलाध्यक्ष मनोनित