भीम प्रज्ञा न्यूज. सादुलपुर । तहसील के निकटवृती गांव लम्बोर छिंपियान में पांच दिवसीय योग शिविर के दौरान लम्बोर छोटी में प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जीवन में ध्यान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए चूरू जिला योग प्रचारक जगदीश आर्य नें बताया की यम, नियम, आसन, प्राणायाम प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधि योग के आठ अंग है। आधुनिक युग में तनाव अवसाद सें मुक्त रहकर सहज जीवन जीने के लिए ध्यान आवश्यक है तथा ध्यान सें ही स्वभाव में शीतलता, शालीनता पैदा होनें के साथ-साथ आत्मसंतुष्टि मिलती है। आर्य नें बताया कि योगासन प्राणायाम सें शारीरिक मानसिक रोग नष्ट होते है तथा शरिर में अपषिष्ट पदार्थ नहीं ठहरते और तन का आंतरिक शुद्धिकरण होता है। इससे पहले सुलोचना कंवर को नजरें सें मुक्ति के लिए जलनेती करवाया। इस अवसर प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह कड़वासरा, ममता, कुसुम आदि मौजूद रहे। इसी श्रृंखला में आर्य नेें नव सृजित बालिका विद्यालय सादुलपुर के छात्र-छात्राओं को भी हाईट बढानें एवं स्मृति विकास के लिए योगासन तथा प्राणायाम करवाये। प्रधानाध्यापक उम्मेदसिंह नें आभार व्यक्त किया।
पांच दिवसीय योग शिविर में जीवन में ध्यान के महत्त्व पर डाला प्रकाश