पथाना में  संत शिरोमणि रविदास जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम, बहुउद्देश्य भवन निर्माण हेतु 4.25 लाख का मिला जनसहयोग

भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी। बुहाना उपखंड के पथाना गांव में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में अच्छे व सच्चे लोगों को आगे आना चाहिए‌ उन्होंने कहा कि राजनीति में गलत लोगों के आने से राजनीति को गंदा कर दिया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेता को चरित्रवान होना चाहिए। उन्होंने जीवन में कभी शराब मांस मदिरा गुटका बीड़ी सिगरेट धूम्रपान मद्यपान इत्यादि दूर्व्यसनों से दूर रहकर सादगीपूर्ण जीवन जीना अपने राजनीतिक जीवन का हिस्सा मानते हैं। सही मायने में संत शिरोमणि रविदास के जीवन दर्शन को आदर्शों को मानना उनकी फितरत में है। उनके यहां फरियाद लेकर आने वाले किसी व्यक्ति की जाति धर्म नहीं पूछते।आने वाले से केवल काम पूछा है और उसका काम हर संभव करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भले ही वे जाट के घर में पैदा हुए हैं, परंतु जब से वे राजनीति में आए हैं। तब से अपने आप को जनता का सेवक मानकर हमेशा भलाई के काम किए हैं। चुनाव में हारना जीतना कोई मायने नहीं रखता है। जनता का फैसला है, उसे मानना चाहिए। केवल जीत का सेहरा बांध कर लोगों की मेल में जाकर जीमना ही नेता का धर्म नहीं परंतु जनता की समस्या को सुनने के लिए उनके बीच में खड़ा होकर समाधान करें सही मायने में वही नेता होता है। उन्होंने छुट्टियां लेते हुए कहा कि वरना तो टाइम पास करने के लिए नेता आपने चुना ही है। उन्होंने अपने कार्यकाल के कामों को गिनाते हुए कहा कि जब वे इस क्षेत्र में आए थे तो पथाना गांव में संसाधनों का काफी अभाव था। गांव के स्कूल में आने जाने का रास्ता तक नहीं था। आज जो प्रगति के पथ पर गांव उन्नति कर रहा है। उनमें उनका बड़ा सहयोग रहा है। उन्होंने संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह समिति को अपनी और से  ₹51000 का आर्थिक जनसहयोग  बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए दिया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गांव के मूलनिवासी एवं झुंझुनूं सीएचएमओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने भी ₹51000 बहुउद्देशीय भवन निर्माण हेतु जन सहयोग दिया ।इस मौके पर पूर्व सरपंच छोटी देवी गुर्जर ने ₹61000 व शीशपाल गुर्जर तथा रणधीर मेघवाल ने ₹21000 के अलावा मौजूद लोगों ने कुल मिलाकर लगभग 4.25 लाख का जन सहयोग मौके पर देने की घोषणा की कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम प्रज्ञा फाउंडेशन के चेयरमैन कमांडो राजेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर नीमकाथाना से पधारे प्रोफेसर डॉ देवी प्रसाद वर्मा ने संत शिरोमणि रविदास के संघर्षमय जीवन और आध्यात्मिक दर्शन के साथ सामाजिक समानता और भाईचारा और समरसता के धार्मिक प्रसंग का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया। नारनौल से पधारे कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट ने डॉ अंबेडकर और संत रविदास के सामाजिक  दर्शन की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। बुहाना के सत्यवीर रांगेय ने भजन के माध्यम से मन चंगा तो कठौती में गंगा प्रसंग को गायन के माध्यम से सुनाया, अध्यापक रणधीर सिंह ने भजनोपश के माध्यम से संदेश दिया‌। गायक संत राजूदास ने संतवाणी से सराबोर किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरेश पंवार ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व एसपी हरिसिंह गुरावरिया  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद तोगड़िया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव ओमप्रकाश बोहरा, यादराम दहिया गौरूराम चौरा, सहीराम तूंदवाल, मेघवंशी समाज चेतना संस्थान के  जिला संयोजक रामनिवास भूरिया, एडवोकेट भंवरसिंह, धर्मपाल चौरा , सुरेश कुमार, गजराज, संतोष कुमार, रमेश पथाना, मुकेश रांगेय, कृष्ण कुमार ठेकेदार,योगेश भाई बंधु, शीशपाल गुर्जर, छाजूराम, कंवर सिंह यादव, प्रोफेसर आर.सी. बैरवा, डॉ देवी प्रसाद वर्मा, कुसुम देवी, सुनीता देवी, हवलदार संजय ढ़़ीकवाल, मेजर चेतन सिंह, विशंभर दयाल गुर्जर, धर्मपाल मेघवाल कैलाश गुर्जर आदि लोग मंचासीन थे।