रींगस में हेल्थ केयर एण्ड रिसर्च सेन्टर का किया उद्घाटन
भीम प्रज्ञा न्यूज.सीकर। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि रोगी के साथ चिकित्सक अच्छा व्यवहार करेंगे तो वह यहां से स्वस्थ्य होकर जायेगा और आपको दुआएं देते जायेगा कि भगवान आपका भला करें कि में पीड़ा में आया था और आपने मेरी पीडा समझी जिससे में स्वस्थ हो के घर जा रहा हूॅ। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा शनिवार को रींगस में ताखर हेल्थ केयर एण्ड रिसर्च सेन्टर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान व उनमें काम करने वाले लोग हमारे समाज में रोगियों को लाभ देने के लिए होते है। उन्होंने कहा कि आपने सेवा के लिए संस्थान खड़ा किया है, हम ईश्वर से कामना करते है कि संस्थान दिन-रात चैगुना बढ़े और आप हमेशा अपने इस नेक कार्य को आगे से आगे बढ़ाते रहें व पीड़ित मानवता की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मेें कहीं भी कोई भी समस्या आ रही है तो आप मुझे बताये मैं उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा।
इस दौरान खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चैधरी, एडवोकेट मोहन, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहें।
पीड़ित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है -मंत्री डोटासरा