भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भवन में पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं मौसमी बिमारियों की रोकथाम के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर यू.डी. खान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर खान ने बताया कि यह बैठक भविष्य में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भवन में आयोजित होगी, सोमवार को अवकाश होने कि स्थिति में अगले दिवस मंगलवार को आयोजित की जाएगी। साप्ताहिक बैठक में संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, अगर किसी अधिकारी को आवश्यक कार्यवश न्यायालय अथवा उनके विभागाध्यक्ष द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में बैठक में विभाग का प्रतिनिधि उपस्थित हो सकेगा। ग्रीष्म ऋतु के दौरान किसी अधिकारी को न्यायालय एवं उनके विभाध्यक्ष द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित होने के लिए जिला कलक्टर को ध्यान में लाकर पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोडेगें। जिला कलक्टर की बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय छोडने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला स्तरीय अधिकारीगण में प्रत्येक सोमवार को बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना, विभागीय सम्पूर्ण सूचनाओं एवं प्रगति के साथ उपस्थित होंवे।