भीम प्रज्ञा न्यूज़ पिलानी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुलानिया में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सखा संगम तथा भामाशाह सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सूरजगढ़ सीबीईओ जयभगवान ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अधिकारी परमेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य राजेंद्र बांगड़वा मंचासीन अतिथि थे । इस मौके पर भामाशाह को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। व्याख्याता दिनेश पूनिया चिरंजीलाल ने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान माणकचंद, सरपंच सुल्तान सिंह, जयमल सिरोवा, शीशराम पूनिया धर्मवीर पूनिया व अन्य पधारे हुए पूर्व विद्यार्थियों के सखा संगम में विद्यार्थियों का सम्मान किया। भामाशाह शीशराम मेघवाल ने विद्यालय को ₹25000 की लागत से दरी व कुर्सी भेंट की। भामाशाह जयमल सिरोवा ने विद्यालय के 500 छात्र-छात्राओं को टाई, बेल्ट, बेज भेंट करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
पूर्व छात्र सखा संगम में भामाशाह के रूप में सम्मानित हुए जयमल सिरोवा