पुरानी योजनाओं के नाम बदल कर किया जनता से छलावा किया है - कमल कांत शर्मा


भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी बजट पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व वसुंधरा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के मात्र नाम बदल कर आम जन के साथ छलावा किया है । चाहे चिकित्सा की भामाशाह योजना जिसके तहत एक आम व्यक्ति अपना सम्पूर्ण इलाज मुक्त करवा सकता था । जिसका नाम बदल कर आम जन को एक छलावे में लाने का प्रयास किया है और जो माह पूर्व में मिल रहे थे उन्होंने भी कटौती कर दी गई है। केवल मात्र योजनाओं के नाम बदल लीपापोती करने का प्रयास किया गया है कांग्रेस सरकार का हमेशा एक ही नारा रहा है ख़जाना ख़ाली होने की घोषणा कर आमजन के साथ धोखा किया जा रहा है , यह सरासर बेमानी है। महिला आयोग वह बॉल आयोग के लिए कोई भी बड़ी घोषणा सरकार ने नहीं की सरकार के पास धरातल पर इसकी कोई भी तैयारी नहीं है । शिक्षा के क्षेत्र में कोई योजना नहीं, प्राइवेट स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मोटी फीस पर किसी भी प्रकार की रोकथाम की योजना इस बजट में तैयार नहीं की गई। पेट्रोल डीजल व शराब के दाम अधिक होने की वजह से पड़ोसी राज्यों से इसकी तस्करी खुलेआम की जाती है जिस की रोकथाम के लिए कोई भी योजना इस बजट में नहीं दिखाई पड़ती।