राजगढ न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, न्यायाधीशों की समझाईस से दो साल पुराने वैवाहिक विवाद में सहर्ष सहमत हुए पति पत्नी 


भीम प्रज्ञा न्यूज.सादुलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार शनिवार को राजगढ न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत अदालत में चार बैंचों का गठन किया गया। पहली बैंच में आशीष दाधीच एडीजे प्रथम अध्यक्ष, राकेश पूनियां, प्रीतम कुमार शर्मा, बैच द्वितीय में श्रीमती नीलम शर्मा एडीजे द्वितीय अध्यक्ष, बलवीर सिंह जांगिड़, सुभाष सहारण, बैंच तृतिय में विजेन्द्र कुमार एसीजेएम अध्यक्ष, मनोज पचार, मेवासिंह सदस्य, चतुर्थ बैंच में अनिल पारवानी सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अध्यक्ष, भगवानगिर, सत्यवान तक्षक सदस्य उपस्थित रहे। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में राजगढ न्यायक्षेत्र के न्यायालय एडीजे कोर्ट क्रम संख्या 1 व 2, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालतों में लम्बित प्रकरणों में दांडिक शमनीय के 42, वैवाहिक प्रकरण 23, अन्य सिविल मामले 29 व एमएसीटी के 32 प्रकरणों का निस्तारण कर 72 लाख 09 हजार 504 रूपये का अवॉर्ड पारित किया गया, चेक अनादरण के 37 मामलों का निस्तारण कर 50 लाख 95 हजार 60 रूपये का अवॉर्ड पारित किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन मामलों का भी निस्तारण किया गया। लोक अदालत में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम आशीष दाधीच एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वितीय नीलम शर्मा की समझाईस से दो साल पुराने वैवाहिक विवाद के मामले में बिमला पत्नी जलेसिंह निवासी धोलिया एवं जलेसिंह पुत्र मोहनलाल निवासी धोलिया के बीच आपसी समझाईश से उक्त दोनों नें अदालत में लंबित मामले को सहमति से आपसी वैवाहिक विवाद को समाप्त कर जो 15 जून 2017 से अलग-अलग रहे थे, बतौर पति-पत्नी नें एक दूसरे के गले मे माला पहनाकर एक साथ जीवन व्यतीत करनें का संकल्प लिया तथा सहर्ष अदालत सें रवाना हुए। उल्लेखनिय है कि बिमला के 04 बच्चें भी है। उक्त प्रकरण में राजीनामा सें एक साथ रहने लोक अदालत में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं व पक्षकारों व अदालत के स्टाफ नें प्रशंसा की। इस लोक अदालत में अधिवक्तागण मदनचन्द जांगिड़, रविन्द्र चाहर, अनुप सुरोलिया, चरणसिंह पूनियां, कपिल जागलान, महावीरङ्क्षसंह पूनियां, हनुमानसिंह, महेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह राठौड़, फतेहचन्द पूनियां, प्रदीप कस्वा, राजेश सहारण, प्रेम बीका, पुष्पकान्त शर्मा, अजीत पचार, दिनेश प्रजापत, रवि कुमार व विभिन्न के व अन्य विभागों के अधिकारीगण भी इस लोक अदालत में उपस्थित रहे। उक्त लोक अदालत में न्यायालय के कर्मचारीगण आनन्द स्वरूप, रामगोपाल खत्री, रामावतार, मक्खन कुमावत, धनपतसिंह, ओमप्रकाश माली, अश्विनी सुथार, पूर्ण सिंह, आनन्द कुमार सिस्टम अस्सिटेंट, राकेश कुमावत, राजपालसिंह, सुरेश कुमार, सुनिल कुमार, मुकेश कुमार, एडीआर के विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह व अजय आदि उपस्थित रहे।