सार्वजनिक शौचालय उस पर बंद पड़े ताले झुंझुनूं नगर परिषद की लापरवाही या ठेकेदार पर मेहरबान


भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। राज्य सरकार ने शहरो में लाखों रुपए खर्च कर सार्वजनिक समुदायिक निःशुल्क शौचालय भवन बनाने के लिए नगर परिषद को भारी भरकम बजट आवंटित किया गया। झुंझुनूं नगर परिषद प्रसाशन ने शहर में कई जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी करवाया।उनकी रेख देख के लिए प्रति माह अलग से ठेकेदारों को हजारो रुपये दिये जा रहे हैं। कमीशनखोरी के चलते नगर परिषद की छत्र छाया में कई जगह ऐसे शौचालय बने हुए है। उन पर आजतक ताले पड़े हुए हैं।जबकि नगर परिषद से ठेकेदार रखरखाव के नाम पर भारी भरकम राशि उठाने में जुटे हुए है। सूत्रों से मिली खबरो के अनुसार शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका वार्ड नं 25 में जेके मोदी स्कूल के सामने,रोड़ नं 2 पर सार्वजनिक शौचालय नगर परिषद द्वारा संचालित है। लेकिन इस शौचालय के मेन गेट पर कई महीनों से ताला बंद पड़ा हुआ है। यहा नगर परिषद की घोर लापरवाही के चलते केवल रखरखाव के नाम पर राजकोष के चपत लग रही है। जो कि एक गभीरं जांच का विषय है। रसूख वाले ठेकेदार कमीशन खोरी के चलते बिल पास करवा लेते है। जबकि आमजन के हित के लिए बने शौचालयों पर ताले लटके देखे जा सकते ऐसे कई शौचालय और भी है जिनपर कई महीनों से ताले पडे हुए है।